Redmi 11 prime launched in India
रेडमी ने अपने सबसे नये स्मार्टफ़ोन को भारत में लाँँच करने की घोषणा कर दी है। जल्द ही यह स्मार्टफ़ोन आपके हाथ में आने वाला है।
रेडमी अपने फोन में कुछ अलग करता है जैसा कि हम सब जानते हैं कि रेडमी के हर फोन में रिमोट की सुविधा होती है जो बड़े - बड़े ब्रांड वाले सभी वो इलेक्ट्रॉनिक सामान जो रिमोट से चलते हैं सबको कंट्रोल कर सकता है।
उदाहरण : टी़वी, पंंखा , बल्ब, डिश आदि मशिने जो रिमोट से चलती हों।
यह Smartphone "Redmi 11 Prime " है जो कि एक 5G फोन है। आईए जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारें में।
Redmi 11 Prime ki Speciality
रेडमी 11 प्राइम कि विशेषताएँ लगभग रेडमी 11 E 5G जैसी है जो इसी वर्ष मार्च के महीने में चाइना में लांच हुआ था इन दोनों में फिर भी कुछ अंतर हैं जो इससे अलग करता है।
कंपनी ने अपने इस फोन को इंडियन मार्केट में उतारने से पहले ही मीडिया वालों को अपने फोन का प्रचार करने के लिए खुद ही निमंत्रण दिया है ।
इसकी विशेषताएँ निम्नलिखित हैं -
- MediaTek Dimensity 700 chipset
- Display : 6.58 inch full HD + IPS
- Device memory : 128GB
- RAM : 6GB
- Back Camera : 50 MP
- Front Camera : 5MP
- Battery : 5000mAh
- Charger power : 18W ( Fast charging )
ऊपर दिए गए विवरण से यह पता चलता है कि यह स्मार्टफ़ोन कैमरा से लेकर बैटरी, रैम, मेमोरी तथा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो वाकई में स्मार्टफ़ोन कहने के लिए गलत नहीं होगा। इसका डिस्प्ले भी एच.डी. है जो विडियो एक्सपीरियंस अच्छा बनाता है।
भारत में कब लाँच होगा
भारत में इसको 6 सितम्बर 2022 को लाँच करने की घोषणा कंपनी ने कर दिया है तो अगर आप इस फोन का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ।
Redmi 11 prime's price
इसके प्राइस यानी कीमत की बात करें तो यह फीचर के हिसाब से बढ़ियाँ है और कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है । इसलिए हम इसके फिचर के हिसाब से इसकी कीमत लगभग ₹20000 के करीब होगी यह मान सकते हैं। पर ज्यदा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही कंपनी इसकी प्राइस भी निर्धारित कर देगी।
0 टिप्पणियाँ