Suryakumar yadav batting | suryakumar Yadav || भारत ने आस्ट्रेलिया को 9 साल बाद हराया

    भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया 

 हैदराबाद में हो रहे टी-20 मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया है। भारत की यह जीत बड़ी खास है क्योंकि भारत लागातार 9 वर्षों से आस्ट्रेलिया से टी-20 मैचों में हारता आ रहा है। पूरे 9 वर्षों बाद भारत ने अपने सर जमी पर आस्ट्रेलिया को हराया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया को सन् 2013 के बाद टी-20 सीरीज में हराने में नाकाम रही हैं। पूरे 9 वर्षों के अंतराल पर भारत ने यह टी-20 की सीरीज को 2 - 1 से जीती है। 




सूर्य कुमार और विराट की विराट पारी

      इस टी-20 मैच को जीतने में दो बल्लेबाजों की मुख्य भूमिका है -
  1. सूर्यकुमार यादव
  2. विराट कोहली 


इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने भारत को अपने अर्धशतकों से एक लंबे अंतराल से हारते आ रही टीम को एक शानदार जीत दिलाई। 


Suryakumar yadav



भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 69 रन सूर्यकुमार ने इस मैच में सबसे कम 36 गेंदों  में बनाया जो कि तूफानी स्पीड कही जा सकती है। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 कैरियर की सातवांँ पचासा सिर्फ 29 गेंदो में ही हासिल कर लिया। 
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भी 63 रन 48 गेदों में बनाया जो कि विराट कोहली की विराट पारी कही जा सकती है। इस तरह इन दोनों खिलाडियों के बीच 104 रनों की शानदार पारी खेली गई। 






टाॅस हारा, मैच हारा

  आस्ट्रेलिया को इस तीसरे यानी इस सीरीज के आखिरी में में टाॅस के साथ-साथ मैच को भी हारना पड़ा। भारत ने टाॅस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इस तरह आस्ट्रेलिया ने कुल 20 ओवरों में 7 विकेट देकर कुल 186 रन बटोर सकी। आस्ट्रेलिया की तरफ से टीम डेविड ने सबसे अधिक 54 रनों का तो कैमरून ग्रीन ने 52 रनों का योगदान दिया। 
इस लक्ष्य को हासिल करने आयी टीम इंडिया शुरुआत में तो के. एल. राहुल जैसे ओपनर खिलाड़ियों को 1 रन पर ही पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। फिर भारत के दो शेरों ने जब दहाड़ना शुरु किया तो आस्ट्रेलियाई खिलाड़िओ के पसीने छूटने शुरु हो गये। भारतीय टीम के लिए  सूर्यकुमार यादव ने 69 रनोंं को सिर्फ़ 36 गेंदो को में ही जोड़कर पवेलियन चले गए । अगर विराट कोहली की बात करें तो इन्होंने में सूर्यकुमार यादव का बखूबी साथ निभाया और 63 रनों को मात्र 48 गेंदोंं में जड़ दिया। विराट कोहली ने मैच के आखिरी ओवर में की पहली गेंद पर ही एक सिक्स मारा और अगली गेंद पर आउट होना पड़ा। दरअसल आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी। इसलिए कोहली ने हर बाल पर चौका या छक्का मारना चाहा। इस तरह भारत को 19.5 ओवर में  यानी एक बाल रहते हुए जीत मिल गई। 

 









इस टी-20 सीरीज के सबसे हिट बल्लेबाज 

    इस टी - 20 सीरीज में तीन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है जिसमें सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार का है। नीचे दी गई लिस्ट देखिए -
  1. कैमरुन ग्रीन (Astreliyan) तीन मैच खेला और 111 रन बनाये। इनका स्ट्राइक रेट : 214.54 रहा। 
  2. सूर्यकुमार (Indian)  मैच खेले 3 रन बनाये 115 । इनका स्ट्राइक रेट: 185.48 रहा। 
  3. हार्दिक पांड्या ( Indian) तीन मैच खेला और 105 रन बनाया। इनका स्ट्राइक रेट : 190.90 रहा। 



  

सीरीज के सबसे हिट गेंदबाज़ 

   इस सीरीज में वैसे तो एकही गेंदबाज़ हिट रहा जो भारत के हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज हैं। नीचे देखिए-

  1. अक्षर पटेल ने तीन मैचों में कुल 8 विकेट लिए। इनका सबसे बेहतर प्रदर्शन कुल 17 रन देकर 3 विकेट मारे। 
  2. नाथन एलिस ने एक ही मैच खेलकर 3 विकेट लिए 30 रन देकर। 
  3. एडम जिम्मा, इन्होंने कुल 3 मैच खेला और 3 विकेट लिए। बस्ट : 16 रन देकर 3 विकेट मारे। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ