दोस्तो आज के दौर में जितना आप सक्रिय रहोगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा। कोई भी काम हो आप उसमे दिल लगाकर करोगे तो आपको सफलता आज नहीं तो कल जरुर मिल सकती है पर अगर कुछ करोगे ही नहीं तो फिर क्या हो सकता है।
आज के समय में इंटरनेट से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं वो भी घर बैठे। आज इंटरनेट सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि व्यवसाय करने के लिए भी खूब काम आ रहा है।तो इंटरनेट की मदत से हम कुछ भी सीख सकते हैं। जैसे अगर आप बाजार से कोई इमर्जेंसी चार्जर लाइट्स खरिदते हैं तो आपको कम से कम 150 ₹ से 250 - 300₹ तक की नौरमल रेंज की आयेगी, और अगर आप इसी लाइट को खूद ही घर पर बनायें तो आपको लगभग 90 से 110 ₹ के खर्च में बन जायेगी। पर इससे पहले सवाल यह है कि आखिर सभी लोग थोड़ी इसे बना सकते हैं तो भाई अगर जानकारी नहीं है तो कोई भी नहीं बना सकता है और जानकारी हो तो बच्चा भी कुछ हद तक बना सकता है।
तो चलिए आज हम ऐसी ही लाईट बनाना सीखेंगे इस आर्टिकल में। लाईट बनाने के लिए हमें जो सामान चाहिए उसकी लिस्ट इस प्रकार हैं -
- बैटरी 3.7 से 4 वोल्टेज तक।
- इन्डिकेटिंग L.E.D 2.5 से 3 वोल्टेज तक।
- रेजिस्टेंस (प्रतिरोध) 1k ओम।
- चार्जिंग पिन
- डायोड (Diod - in4007 )
- रेगुलेटर
- टाई ( बैटरी बाँधने के लिए) या डबल टेप।
- एक प्लास्टिक का बाक्स
- 4 वोल्ट की L.E.D
- इनको जोड़ने के लिए एक सोल्डरिंग आयरन
- राँगा और
- एक प्लास्टिक का बाक्स
- सबसे पहले चार्जिंग पिन के ऋण सिरे में से एक - एक तार बैट्री, इंडिकेटिग LED तथा 4 वोल्ट के बल्ब ऋण वाले सिरों में जोडिए।
- अब चार्जिंग पिन के धन सिरे में एक डायोड और एक 1K का प्रतिरोध जोड़ें।
- अब प्रतिरोध के दूसरे सिरें को इंडिकेटिग LED के धन सिरे में जोड़ दें।
- अब डायोड के दूसरे सिरे को रेगुलेटर के बायीं तरफ कनेक्शन कर दीजिए।
- रेगुलेटर के दूसरे सिरे पर 4 वोल्टेज की LED को जोड़ दीजिए।
- अब डायोड के दूसरे सिरे पर बैटरी के दूसरे यानी धन सिरे पर जोड़ देते हैं।
0 टिप्पणियाँ