बैटरी फुल चार्ज कितने समय में होगी
हमारे मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि मेरे टार्च, मोबाइल, इंवर्टर इत्यादि की बैटरी कितने मिनटों या घंटों में फुल चार्ज हो जायेगी। अगर आप अपने किसी भी मोबाइल की बैटरी की यह जानकारी पता करना चाहते हो कि कितने मिनटों में फुल चार्ज हो जायेगी तो आप विल्कुल सही आर्टिकल में आये हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम किसी भी मोबाइल ही नहीं बल्कि इंवर्टर बैटरी या कोई भी बैटरी कितने मिनटों में पुरी तरह से चार्ज हो जायेगी इसकी जानकारी हम लेगें।
नोट- इसमे दी गई जानकारी सूत्र के अनुसार है जो भी मान आया है कि बैटरी इतने घंटों या मिनटों में फुल चार्ज हो जायेगी जो कि बैटरी, चार्जर और चार्जर को मिलने वाली धारा की सही गुणवत्ता के अनुसार है। इसलिए अगर इन तीनों में से किसी भी एक की गुणवत्ता में कमी होगी तो गणनात्मक मान और व्यवहारिक या प्रायोगिक मान में भिन्नता अवश्य होगी।
मोबाइल की बैटरी इतने मिनटों में फुल चार्ज होगी
अगर आप अपने किसी भी मोबाइल की बैटरी की यह जानकारी जानना चाहते हैं कि यह कितने मिनटों में फुल चार्ज हो जायेगी
तो आप आसानी से पता कर सकते हैं वो भी सेकेंडो में। आपको यह जानकारी पाने के लिए निम्नलिखित बातें पता करनी पड़ेगी -
- मोबाइल की बैटरी कितने mAh की है।
- बैटरी कितने वोल्टेज की है।
- चार्जर कितने Ampere देता है।
- चार्जर कितना वोल्टेज देता है।
ऐसे पता करें
जब ऊपर दी गई बातें पता हो जाएँ तब हमें छोटी-सा कैलकुलेसन करना होगा।
- सबसे पहले चार्जर और बैटरी के एम्पीयर को एकही मात्रक में बदलिए।
- फिर चार्जर का पावर ( वाट) में निकालिए।
- बैटरी का पावर भी (वाट) में निकालिए।
- इसके बाद चार्जर के वाट से बैटरी के वाट में भाग दीजिए, समय निकल जायेगा।
उदाहरण (Example) नं 1.
किसी मोबाइल की बैटरी 5000mAh तथा वोल्टेज 3.7 है उसे क्रमशः 1, 2 तथा 3 एम्पीयर के चार्जर से अलग - अलग बार फुल चार्ज किया जाता है तो तीनों चार्जरों से कितने - कितने समय में बैटरी फुल चार्ज होगी ।(सभी मोबाइल चार्जरों द्वारा प्राप्त वोल्टेज 5 होता है)
हल : ( Solution )
एक एम्पीयर चार्जर के लिए :
दिया है :
बैटरी क्षमता ( Capacity) = 5000mAh
चार्जर का एम्पीयर = 1A(Ampere)
बैटरी में एम्पीयर (mA) मिलिएम्पीयर में और चार्जर (A) एम्पीयर में है। इसलिए इन दोनों को एकही मात्रक में करना होगा( मिलिएम्पीयर में हो या एम्पीयर में) ।
चलिए हम बैटरी की कैपसीटी mAh से Ah में कर देते हैं।
तब, mAh ➡ Ah = 5000mAh ➡5Ah
बैटरी वोल्टेज = 3.7 V
ஃ बैटरी सामर्थ्यं (P) = VI
Pb = 3.7V×5Ah
Pc = 18.5VAh
चार्जर धारा = 1A (एक एम्पीयर)
तथा चार्जर वोल्टेज = 5V
ஃ चार्जर सामर्थ्यं (P) = VI
Pc = 5V×1A = 5VA.
तब Pc से Pb में भाग करनेपर,समय घंटे में = Pb / Pc =
= 18.5VAh/5Vh = 3.7h घंटे (पवने 4 घंटे)
अतः 5000mAh बैट्री को अगर जीरो प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जाए तो लगभग पवने 4 घंटे लगेगा।
2 एम्पीयर के चार्जर के लिए
पहले वाले की तरह
बैट्री क्षमता = 5000mAh ➡ 5Ah
बैटरी वोल्टेज = 3.7V
ஃ बैटरी सामर्थ्यं Pb = 5Ah×3.7V
= 18.5AVh (वाट-हावर)
अब चार्जर करंट = 2A ( दो एम्पीयर)
चार्जर द्वारा प्राप्त वोल्टेज = 5V
तब चार्जर सामर्थ्यं Pc = 5V×2A = 10AV (W)
चार्जर की सामर्थ्य (10AV) से बैटरी की क्षमता 18.5AVh में भाग करने पर,
समय = 18.5AVh/10AV = 1.85h (h= घंटे)
अतः 5000mAh वाली बैटरी को 2 एम्पीयर के चार्जर से 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में घंटे 51 मिनट लगेगें।
ठीक इसी प्रकार से 3 एम्पीयर के चार्जर के लिए
फुल चार्ज करने में = 18.5VAh/15A = 1.23333 घंटे
अतः अगर 5000mAh वाली बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए एक घंटा चौदह मिनट
लगेगा।
बिल्कुल इसी प्रकार से बैटरी बड़ी या छोटी ही क्यों ना हो हम सभी का चार्जिंग कितने समय में होगी यह आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए हमें बैटरी की क्षमता और चार्जर की धारा ( करंट ) पता होना चाहिए जैसा कि आप सभी ने ऊपर पढ़ा। ये तो 0 से 100 तक की जानकारी हमने ली लेकिन अब हम मनचाहे प्रतिशत को कितने समय में चार्ज होगा यह पता करेगें। चलिए आगे पढ़ते हैं >>
उदाहरण नंबर 1.
10000mAh का पावर बैंक 2 एम्पीयर के चार्जर से 2 घंटे तक चार्ज किया गया था। उसके बाद चार्ज करना बंद कर दिया गया। अगर पावर बैंक को पुरी तरह से चार्ज करना है तो ( 1) कितना और समय लगेगा। (2) दो घंटे में कितने प्रतिशत पावरबैंक की बैटरी चार्ज हुई थी।
हल Solution 1.
दिया है : चार्जर से प्राप्त धारा ( Current ) = 2A
तथा चार्जर वोल्टेज = 5V
ஃ चार्जर की सामर्थ्य = 5V×2 A = 10AV(W = वाट )
बैटरी क्षमता = 10000mAh या 10Ah
बैटरी वोल्टेज = 3.7V
ஃ बैटरी सामर्थ्यं = 3.7V×10Ah = 37Wh
10AV से 37AVh में भाग करने पर (3.7घंटे) 0 से 100 प्रतिशत चार्ज में लगे समय के बराबर होगी।
अब चूँकि 2 घंटे तक पावरबैंक को चार्ज किया गया था इसलिए अब भी 1.7 घंटे तक चार्ज करने पर ही इसकी बैटरी पुरी तरह से चार्ज होगी।
हल Solution 2.
3.7 घंटे में पावरबैंक की बैटरी चार्ज होती है = 100%
तब 1 घंटे में पावरबैंक की बैटरी चार्ज होगी = (100/3.7)% = 27.027027 %
इसलिए 2 घंटे में पावरबैंक की बैटरी चार्ज होगी54 .054
अतः 2 घंटे में पावरबैंक की बैटरी 54% तक चार्ज हुई होगी।
उदाहरण नंबर 2.
4000mAh की बैटरी 37% तक चार्ज है बाकी 63% तक चार्ज करने के लिए 2.5A (2.5 एम्पीयर) के चार्जर से कितना समय लगेगा।
हल (Solution)
दिया है :
बैटरी चार्ज = 37%
बैटरी क्षमता = 4000mAh = 4Ah
बैटरी वोल्टेज = 3.7V
∴ बैटरी की सामर्थ्य (W) = 4Ah×3.7V
= 14.8AVh(वाट)
अब>>
चार्जर धारा = 2.5 एम्पीयर तथा वोल्टेज = 5V
∴ चार्जर की सामर्थ्य = 2.5A×5V = 12.5AV
बैटरी सामर्थ्यं (14.8AVh) में चार्जर सामर्थ्य ( 12.5AV ) से भाग करने पर,
बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज करने में लगा समय
= 14.8AVh/12.5AV = 1.184h
चुँकि 0 से 100 % तक चार्ज करने में 1.184 घंटे या 71 मिनट लग रहे हैं। इसलिए
∵ 100% चार्ज करने में लगा समय = 71मिनट
∴ 1% चार्ज करने में लगा समय = 0.71मिनट
अब 63% चार्ज करने में लगा समय = 44.73मिनट
बिल्कुल इसी तरह से आप किसी भी प्रतिशत तक चार्जिंग का समय पता कर सकते हैं।
उम्मीद है कि अब आप किसी भी बैटरी को कितना समय में चार्ज हो जाना चाहिए यह आसानी से पता कर सकते हैं। फिर भी कोई सवाल जवाब हो तो कमेंट जरुर करें धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ