Best mobile in low price

Welcome my friend at the site www.possibilityplus.in 


 जब भी हमें कोई नया फोन लेना होता है तो हमारे सामने यह समस्या उत्पन्न हो जाती है कि कौन सा फोन अच्छा और सस्ता है। अलग अलग लोग विभिन्न प्रकार के फोनो को खरीदने को कहते हैं जिसमे कुछ तो अच्छे हो सकते हैं और कुछ खराब तो ऐसे में हमें कुछ समझ नहीं आता कि कौन अच्छा है और कौन खराब। 




अगर आप अच्छे मोबाइल फोन के तलाश में हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हमने अच्छी क्वालिटी के कई फोनो को जाँच परककर यहाँ पर शामिल किया है जो जबरदस्त रेटिंग स्मार्टफोन के साथ हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ देखने में ही अच्छे खासे हो इस्तेमाल करने में नहीं। आईए देखते हैं -


बेस्ट स्मार्टफोनस्

1. Realme Narjo 10  





सबसे पहले हम इसकी रेटिंग की बात करेंगे क्योंकि रेटिंग से हमें यह पता चलता है कि मोबाइल या कोई वस्तु कितनी अच्छी या लोकप्रिय है। इस फोन की औसत रेटिंग 4.5 ( 5 मे से )  है जिसे लगभग 165500  ( लगभग, एक लाख पचपन हजार पाँच सौ) लोगों ने रेट किया है। ये आपको तीन कलर नीला, हरा और सफेद में मिल जायेगा। 

इसकी विशेषता :

इस स्मार्टफोन की निम्नलिखित विशेषताएँ - 
  • 4 GB  RAM |128 GB ROM|Expandable upto 256 GB |
  • Lenth ( लम्बाई ) : 6.5 Inch 
  • Display : HD 
  • Camera ( back = फिछे वाला) : 48MP + 8MP + 2MP + 2MP,  front ( आगे वाला ) : 16 MP
  • Battery's Ampiar Hours : 5000 mAh ( Lithium - ion. 
  • Processor : MediaTek Helio G80 ( nm ) 

जैसा कि हम देख रहे हैं कि इसकी बैटरी 5000mAh है जो इस डिवाइस को लम्बे समय तक चलने में मदत करती है। इस Smartphone की बैटरी बैकअफ काफी अच्छा है जो किसी भी डिवाइस के लिए सबसे जरूरी होता है। 


इसी तरह से जिस मोबाइल का रैम जितना अधिक होगा वह उतना ही अधिक फास्ट होगा यानी हैंगिंग की समस्या ज्यादा नहीं होगी। रैम के बाद रोम की बात करें तो ये भी काफी अच्छा है 128 GB rom यानी मेमोरी आपके इस फोन में फहले से ही मौजूद है जिससे काफी हद तक स्टोरेज किया जा सकता है बिना अलग से चिप या मेमोरी कार्ड के। 

इसके अलावा अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में हमें कुल 5 कैमरे देखने या इस्तेमाल करने को मिलेंगे। जिसमे आगे एक 16 MP ( सेल्फी के लिए ) और पिछे चार 48MP, 8MP, 2MP तथा 2MP हैं। 

अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच लम्बा है। यानी मोबाईल की रेटिंग काफी अच्छी है। अब बात करते हैं इसके प्राइस ( दाम / कीमत ) 

इसकी कीमत 11999 रुपये है ( आनलाइन मूल्य ) । 

अगर आप FULL HD Display  मोबाइल चाहते हैं तो आपके लिए निचे POCO M2 pro सेट पंसद आ सकता है। 





2. POCO M2 pro  






 यह xioami technology  India private limited द्वारा बनाया गया एक जबरदस्त स्मार्टफोन है। इसकी क्या - क्या खुबियाँ  आगे पढ़ते हैं।

इसकी खुबियाँ निम्नलिखित हैं -

  • 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable 512 GB.
  • DISHPLAY : FULL HD
  • LENTH : 16.94 cm ( 6.67 inch)
  • Camera : Back> 48MP + 8MP + 5MP + 2MP, Front > 16MP
  • Battery : 5000 mAh lithium - ion Polymer
  • Processure : Qualcomm Snapdragon 720G
  • Fingerprint sensor 

इस डिवाइस के बैटरी बैकअप की बात करें तो बहुत अच्छा है और अगर डिस्प्ले की बात करें तो यह फुल एच. डी. है यानी मनोरंजन और मजेदार होगा। इसके बाद अगर फोटो शूट करने का सौक है तो इसका भी अच्छा खासा ध्यान दिया गया है क्योंकि इसके बैक ( पिछे ) वाला कैमरा 48MP ( 48 मेगाफीक्सल ) मुख्य रूप से है, पर इसके अलावा भी तीन और कैमरे 8, 5 और 2 मेगाफिक्सल हैं। अगर सेल्फी लेना चाहते हैं तो इसके लिए 16 मेगाफिक्सल दिया गया है जो काफी हद तक अच्छी सेल्फी देगा।

इस डिवाइस में आप 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड उपयोग में ले सकते हैं। पर हम आपसे यही कहेंग कि आप कम से कम जीबी के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि जितना ज्यादा स्पेस आपके फोन में रहेगा उतना ही अधिक तेजी से कार्य करेगा।

इसकी किमत 12999 रुपये  (आनलाइन ) है।

अगर आप इनसे सस्ती किमत में अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Realme C11 फोन सही होगा.


3.Realme C11

सबसे पहले हम इसकी किमत बता देते हैं। इसकी आनलाइन ( Flipcart ) प्राइस ₹ 7499 रुपये है।
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस स्मार्टफोन को लगभग 225000 ( सवा दो लाख ) लोगों ने 5 * ( फाइव स्टार) और लगभग 67500 लोगों ने 4* रेटिंग किया है। 




इसकी विशेषता इस प्रकार है -
  • 2GB RAM | 32 ROM | Expandable 256GB
  • Lenth : 16.51 CM (6.5 inch)
  • Display : HD
  • Camera : Back>13MP + 2MP |Front> 5MP
  • Battery : 5000mAh
  • Processor : Mediateck helio G35
  • इस फोन से usb द्वारा दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त और भी खुबियाँ हैं इस फोन में। 


इस फोन को सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप और डिस्प्ले के लिए रेटिंग मिला है। इसका कैमरा भले ही कम मेगाफीक्सल का है पर ये उतना बुरा नहीं है क्योंकि इसको भी 3.6* की रेटिंग मिली है। जो बुरा नहीं क्योंकि यह रेटिंग लगभग 300000 (तीन लाख) लोगों ने दी है। 

4.Redmi 8A Dual





यह स्मार्टफोन ऊपर दिखाए गये चारों फोनो से सस्ता है क्योंकि इसकी किमत ₹ 6999 है। इसकी खास बात इस प्रकार से हैं -
  • 2GB RAM | 32 ROM | 512 Expandable memory
  • Display lenth : 15.8cm ( 6.22 inch )
  • Camera : Back > 13 MP + 2 MP | Front > 8MP
  • Battery Capcity : 5000mAh Lithium - polymer 
  • Processor : Qualcomm Snapdragon 439

ये कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है क्योंकि इसकी भी बैटरी 5000mAh है जो अच्छा बैकअप देगी। हालाँकि इस डिवाइस में रोम मेमोरी कम है पर इसमें 512 GB तक मेमोरी कार्ड लगाकर इसकी मेमोरी बढ़ायी जा सकती है।


   उम्मीद है कि आपको आपकी पसंद स्मार्टफोन इसमे से मिल गया होगा। आप अपनी बात कमेंट के माध्यम से हमसे शेयर करें। धन्यवाद by: Possibilityplus.in 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ