हम सभी को यह पता होता है कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ( भारत ) स्वतंत्र( Independence )हुआ था। पर हममें से कुछ लोग ही यह जानते होंगे कि 15 अगस्त 1947 को कौन - सा वार ( दिन ) था।
हमारा प्यारा भारत को (15 अगस्त 1947 ) शुक्रवार को स्वतंत्रता का अधिकार हासिल करने में कामयाबी मिली थी। शुक्रवार का संंधि - विक्षेद करें तो हमें ये शब्द मिलते हैं -
शुक्रवार = शुक्र + वारशुक्र = शुक्र ग्रह
वार = दिनहोता है।
15 अगस्त 1947 को कौन-सा दिन था
15 अगस्त 1947 को कौनसा दिन था यह मोबाईल में मौजूद कलेंडर की मदद से देख सकते हैं पर अगर हमसे यह जानकारी बिना कहीं से देखे पता करनी हो या परिक्षा में ऐसा कोई सवाल आये तो हम क्या करेंगे ? तब तो हमें परेशानी होगी है ना इसी स्थिति को देखते हुए यह पोस्ट बनाया गया है।
पता करने की विधि :
15 अगस्त 1947 से 15 अगस्त 2019 के बिच के दिनों की संख्या ज्ञात करके 7 से भाग करके यह देखना है कि शेषफल क्या आ रहा है ?
15.8.1947 और 15.8. 2019 के बिच दिनों की संख्या = 72 वर्ष + 18 दिन
18 दिन लीप वर्ष का है। चुँकि हर चार वर्षों में एक लीप वर्ष होता है। इसलिए 72वर्षों में कुल लीप वर्ष 18 होगें ।
चुँकि 1 वर्ष = 365 दिन होता है। अगर इसमें 7 से भाग करें तो शेष 1 आता है। तभीतो हर अगला वर्ष एक दिन आगे से शुरू होता ( लीप वर्ष को छोड़कर ) है। जैसे - माना किसी वर्ष 1 जनवरी को सोमवार है तो इसके बाद वाले वर्ष की 1 जनवरी को मंगलवार होगा ( यदि पहला वर्ष लीप न हो तो ) । जैसे : 2018 - 019.
इस तरह 72 वर्ष को 72 दिन मान सकते हैं। 72 और 18 का योग = 90
90 में 7 से भाग करने पर शेष 6 मिला है। इसका मतलब 15 अगस्त 2019 से 6 दिन आगे ( या 1 दिन पिछे ) वाला दिन ( गुरुवार/वृहस्पतिवार ) ही 15 अगस्त 1947 का है।
दिन पता करनी की पुरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें 👉 किसी भी तारीख को दिन कैसे जाने ?
आपको यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताएँ !
Thanks by : Possibilityplus.in
Thanks by : Possibilityplus.in
1 टिप्पणियाँ
bahut bahut thank you sir
जवाब देंहटाएंMai Manish roy