शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें जानना सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि अध्यापक / अध्यापिकाओं के लिए बड़ा अहम है। उन्हीं में से एक है LKG और UKG का फुल फार्म और हिंदी में इनका अर्थ जानना। इनकी महत्ता आप इसी बात से समझ सकते हैं कि अगर कोई व्यक्ति या छात्र / छात्रा हमसे इसके बारे में जानकारी मांगे तो क्या होगा ?
चलिए जानते हैं :
LKG का पुरा अर्थ अग्रेंजी में
LKG FULL FORM = LOWER KINDERGARTEN
LKG का पुरा अर्थ हिंदी में
निचली बालवाड़ी
LOWER यहां पर निचली कक्षा को दर्शा रहा है और KINDERGARTEN का अर्थ बालवाड़ी से है। UKG का फुल फार्म जाने उससे पहले हमें बालवाड़ी का अर्थ या मतलब जान लेना चाहिए।
बालवाड़ी का अर्थ
जिस तरह से फुलवारी होती है उसी प्रकार सेे बालवाड़ी होता है। हम सभी को पता है कि फुलवारी में तरह तरह के फुल होतें हैं और उनकी देखभाल की जाती है । जिस प्रकार से फुलवारी में छोटे छोटे पुष्पों की उचित दशा और दिशाा दी जाती है ठीक इसी तरह बालवाड़ी में भी बच्चों को तौर-तरीकों के बारे में समझाया और सीखाया जता है। इन दोनों कक्षाओं के बच्चों को कैैसे कलम पकड़ते, कैसे, बैैठते, कैसे बात करते हैं आदि तौर तरीकों को सीखाया जाता है।
इसलिए बालवाड़ी शब्द का इस्तेमाल इन कक्षाओं के लिए किया जाता है।
UKG का अर्थ हिंदी और अंग्रेजी में
ऊपरी बालवाड़ी
UKG = UPPER KINDERGARTEN
LKG से बड़ा UKG कक्षा होती है।
आप को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेेन्ट के माध्यम से जरूर बताएँ जिससे हम आपके लिए और अधिक उपयोगी जानकारियाँ ला सके।
अगर आप इस साइट से जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए Follow option का चूनाव करें ।
0 टिप्पणियाँ