Internet कैसे share करते हैं ?



Internet data connection share karna.. 

इंटरनेट कैसे शेयर करते हैं । सबसे पहले हम यह तो जान ले यार कि यह share क्या होता है तभी तो इसका मतलब समझ में आयेगा। "share"  एक अंग्रेजी शब्द है जिसको हिन्दी में बाँटना, किसी को देना , किसी से कहना   आदि होता है । तो किसी को अपने मोबाइल, लैपटॉप , वाई-फाई के इन्टरनेट को  बाँटना ही इन्टरनेट शेयर  कहतें हैं ।



चलिए अब हम जानते हैं कि कैसे किसी भी मोबाइल के इन्टरनेट को किसी दूसरे मोबाईल को share किया जाता है। यहाँ पर कुछ सवाल हैं जो आपके मन में उठ सकता है वो इस प्रकार हैं -
  •  क्या 3G mobile से 4G mobile में या 4G mobile से   3G mobile में  internet share किया जा सकता है ?
  •  क्या कोई भी Internet या net pack share किया जा सकता है ?
  • मोबाइल फोन से  Internet data share करने के लिए सबसे आवश्यक कौन - सी चीज है ?
पहले दो सवालों के जवाब " हाँ  " है और तिसरे सवाल का जवाब " Hotspot  " है़। यह  " Hotspot  " क्या है ? 
जी हाँ   ( Hotspot ) हाॅटस्पाट ही वह माध्यम है जिसकी सहायता से इन्टरनेट को शेयर किया जाता है। Hotspot  इन्टरनेट  को शेयर करने के लिए जितना जरूरी है उतना ही जरूरी यह भी है कि यह कितनी दूरी तक काम करता है और क्या - क्या शर्तें हैं इन्टरनेट को शेयर करने के लिए चलिए देखते हैं - 
  1. इंटरनेट शेयर करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि दोनों मोबाईल के बीच की दूरी 50 मीटर से अधिक तो नहीं है क्योंकि इससे ज्यादा दूरी होने पर कनेक्टिविटी या तो कमजोर हो जायेगी या फिर कनेक्शन ही कट जायेगा । 
  2.  इंटरनेट शेयर करने से पहले यह पता होना चाहिए कि पर्याप्त इन्टरनेट डाटा है कि नहीं । अगर डाटा पैक की mb बहुत कम है या नहीं है तो इन्टरनेट नहीं चलेगा । 
  3. एक बात और Hotspot बहुत ज्यादा बैटरी चार्ज लेता है । इसलिए इसका कम से कम और बहुत जरूरत पड़ने पर
    ही इसका इस्तेमाल करने के लिए होता है। 


 Internet data connection को शेयर करने की   क्रियाविधि  : 


किसी मोबाईल से किसी दूसरे मोबाईल में इन्टरनेट शेयर करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करने की आवश्यकता है जो इस प्रकार हैं - 
  1. सबसे पहले जिस मोबाईल से इन्टरनेट शेयर करना चाहते हैं उसमें इन्टरनेट डाटा कनेक्शन " on"  करें। 
  2. फिर इसके बाद मोबाईल सेटिंग्स ( settings ) में जाकर hotspot  को भी चालू ( " on"  ) करें ।
  3. अब उस मोबाईल का wifi on ( चालू ) करें जिसमें इन्टरनेट शेयर करना चाहते हैं । ( wife को settings में जाकर चालू करें और hotspot नेटवर्क  को कनेक्ट करें।
  4. इसके बाद जैसे ही hotspot नेटवर्क कनेक्ट हो जाती है तो आपके मोबाइल पर नेट चलने लगता है।

SHAREit app और Xsender द्वारा इन्टरनेट शेयर करना... 

SHAREit हो या Xsender app इन दोनों ही app में इन्टरनेट शेयर करने के लिए विकल्प ( options ) दिया होता है । इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे शेयर करना बडा़ ही आसान है। इन दोनों में से किसी भी app से इन्टरनेट शेयर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप किजिये - 
  1. जिस मोबाईल से इन्टरनेट शेयर करना है उससे फाइल send पर क्लिक करें । चित्र देखिए - 
  2. अब दूसरी मोबाईल में SHAREit या Xsender में से वही app open करें जो पहली वाली मोबाईल में open है। जैसे अगर पहली मोबाईल में Sahreit app open है तो दूसरी मोबाईल में भी यही app open होनी चाहिए  । अब चित्रानुसार क्लिक करें। चित्र देखिए - 








इस तरह इन्टरनेट का मजा ले सकते हैं। अगली पोस्ट में फिर मिमिलें। धन्यवाद....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ