ऊपर चित्र में एक वृत्त को तीन बराबर भागों में बाँटा गया है । अगर हम कहें कि इसमें से एक भाग किसी को दे दिया जाये तो कितना भाग बचेगा तो इसका जवाब है, 2/3 भाग जिसे शाब्दिक याा साधारण भाषा में दो तिहाई भाग कहेगें । इसी प्रकार ( एक बटा तीन ) 1 / 3 को एक तिहाई कहेंगे।
चलिए अब जानते हैं इनको जोड़ने, घटाने, गुणा और भाग करने के तरीीकों के बारे में पुरी जानकारी।
भिन्नों का जोड़ , घटाना , गुणा और भाग; इस पोस्ट में आपको सब सीखने को मिलेगा। अगर आपके पास कोई सवाल है भिन्नों को हल करने या किसी भी तरह की भिन्न हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दें ।
भिन्न क्या है ? What is the Fraction ?
भिन्न एक आंशिक भाग होती है जो दो भागों से बनती है -
- अंश
- हर
जैसे - 1 / 3 , जिसमें 1 अंश और 3 हर है । a / b में " a " अंश और " b " हर है।
आज के दौर में बहुत - से लोग ऐसे हैं जो पढ़ - लिखकर भी भिन्न हल करना नहीं जानते हैं । इस कमी का आभास उन्हें तब होता है जब वो कोई काम करने लगते हैं और काम या कार्य में उनको कोई सटीक ( ठीक - ठीक ) माप लेनी पड़ती है । लेकिन ऐसा बहुतों के साथ होता है किसी एक के साथ नहीं ।
आज के दौर में अगर आपको सफल कारीगर या कंपनी का सुपरवाइजर बनना है या कोई भी छोटा - मोटा काम हो पर भिन्न का गुणा , भाग , जोड़ और घटना जानना ही होगा । ये बहुत आसान है , तो देर किस बात कि चलो जानते हैं भिन्न के बारे में ।
भिन्न का विशेष महत्व है हमारे दैनिक जीवन ( daily life ) में , कोई भी छोटी - मोटी गणना करनी है तो भिन्न का ही सहारा लेना पड़ता है । जैसे - कोई बारीक काम करना है तो वहाँ भिन्न का उपयोग करना पड़ता है क्योंकि छोटी - छोटी गणना अक्सर भिन्न में ही होती हैं ।
📝 इसे भी पढ़ें>>>
बीजगणितीयसंख्याओं की भाग
विज्ञान को याद करने की झंझट खत्म
आप इस बात से भी भिन्न के उपयोग का अन्दाज लगा सकते हैं कि ये कितना महत्वपूर्ण है । चलो मान लेते हैं कि कोई दुकानदार कोई कलम Rs. 5.5 या 5 + 1/2 ( भिन्न रुप ) पर कलम के हिसाब से 100 लोगों को बेचता है तो दुकानदार को कुल Rs. 550 मिलता है । अगर दुकानदार केवल Rs. 5
पर कलम को 100 लोगो में बेचता है तो उसे Rs. 50 का घाटा होगा । क्या दुकानदार ऐसा करेगा , दुकानदार ऐसा नही करेगा और नाहि Rs. 1/2 या 0.5 छोड़गा पर कलम में।
अगर आप किसी भी काम जिसमें महारत हासील करना चाहते हैं तो बारिकियाँ आपके लिए बहुत जरुरी है । जैसे - वैज्ञानिक , डाक्टर , ईन्जीनियर आदि ये सभी लोग बारिकियों पर विशेष ध्यान देते हैं । इसलिए उसे ये हिसाब या तो भिन्न के सहारे करना है नहिं तो दशमलव के सहारे । बहुत - सी भिन्न को दशमलव में बदलकर आसानी के गणना की जा सकती है
परन्तु कुछ - कुछ भिन्ने ऐसी हैं ( जैसे - 1/3 , 2/3 , 1/6 , 1/7 आदि ) कि जिनको दशमलव में बदलने का कोई फायदा नही है क्योंकि इस तरह की भिन्ने भाग से पूरी तरह से कटती भी नही । अतः ऐसी भिन्नो का हल भिन्न विधि से ही करना सही होता है । अब जानते हैं भिन्न के जोड़ , घटाना , गुणा और भाग के बारे में क्रमवाईज ( Serialwise )
नोट :
इस पोस्ट में मैंने बहुत ही छोटे और सरल प्रश्नों का हल किया हूँ । अगले पोस्ट में इससे अधिक और सार्थक प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।
अगर पोस्ट अच्छा लगे तो लाईक और सब्सक्राइब जरूर करें।कम से कम कमेंट तो जरूर करें ताकि हमें यह तो पता चल सके कि इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुआ है।
भिन्नो को जोड़ने (➕ ) की विधि
भिन्नों को जोड़ने कि मुख्यत: दो विधियाँ होती हैं -
1. लघुत्तम समापवर्तक विधि :
इस विधि में हर का लघुत्तम समापवर्तक लेते हैं । ये विधि तब उपयोग में लाना अच्छा होता है जब दो से अधिक भिन्नों को जोड़ना हो । इसकि विधि इस प्रकार है -- सबसे पहले सभी भिन्नों के हर का लघुत्तम समापवर्तक निकाल लो।
- अब प्राप्त लघुत्तम समापवर्तक से प्रतेक अंश और हर में गुणा कर लो।
- अब सभी अंश संंख्याओं का योग कर लिजिए । अगर अंश और हर में कुछ काॅमन है तो उन्हे काटकर भिन्न को छोटा करलें । म. स. और ल. स. की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ।
उदाहरण -
माना भिन्नों 1/2 , 1/3 और 1/4 का योग निकालना है ।
अब सबसे पहले हम 2 , 3 और 4 का लघुत्तम समापवर्तक ( ल. स. ) निकालेंगे , जो निकालने पर 12 आता है।
अगर ल.स न समझ में आया हो तो निचे दिए गए चित्र को देखिए :
अगर ल.स न समझ में आया हो तो निचे दिए गए चित्र को देखिए :
अंश व हर में गुणा करने पर ( समीकरण 1 )
अब 12 से ( 1×12 / 2×12 ) + ( 1× 12 / 3 × 12 ) + ( 1 × 12 / 4 × 12 )
6/12 + 4/12 + 3/12
अब यहाँ एक सवाल आपके मन उठ सकता है कि ये लघुत्तम लेना क्यों जरुरी है ?
दरअसल लघुत्तम समापवर्तक भिन्न में इसलिए लिया जाता है कि हर एकसमान हो जाये और भिन्न आसान हो जाये । एक विशेष बात यह है कि भिन्नों को हल करने के लिए ल.स इसलिए निकालते हैं क्योंकि भिन्न और जोड़/घटाना /गुणा अलग अलग हो जाये और हल करना आसान हो जाए। आईए देखते हैं।
6/12 + 4/12 + 3/12 अब चूँकि सभी भिन्नों के हर समान है इसलिए भिन्नों को जोड़ने पर -
( 6 + 4 + 3 ) / 12 = 13 / 12
यहाँ पर हम देख रहे हैं कि (6 + 4 + 3) जोड़ है और 1/12 भाग हैं जो ल.स लेने पर दोनों अलग - अलग हो गये हैं जिससे यह भिन्न आसान तथा सरल हो गयी है।
अतः उत्तर - 1 / 2 + 1 / 3 + 1 / 4 = 13 /12
👉 इंटरनेट की स्पीड को तेज करने का अचूक तरीका
इस विधि में दो भिन्नों को पहले जोडा़ जाता है फिर तिसरी भिन्न को यानी एक साथ केवल दो भिन्न जोड़ने के लिए अच्छी है यह विधि । इसमे पहली भिन्न के हर से दुसरे भिन्न के अंश में और दुसरे भिन्न के हर से पहले के अंश में गुणा करके दोनों अंशो को जोड़ना है ।
इसके बाद हर - हर का आपस में गुणा करना है । चलिए उदाहरण के द्वारा देखते हैं।
हल : 1/2 + 1/3 + 1/4 = ( 1/2 + 1/3 ) + 1/4
= [ ( 1× 3 + 1×2)/2×3 ] + 1/4
= ( 5/6 ) + 1/4
= 5/6 + 1/4
= [ ( 5×4 )+ ( 1×6 ) ]/6×4
( वज्रगुणन या तिर्यक गुणा करने पर )
= ( 20 + 6 )/24
= 26/24 ( 2 कॉमन लेने पर )
= 13/12
वज्रगुणन कैसे करते हैं इसके लिए आप निचे ये तस्वीर देखो ।
माना हमें 1/3 और 2/3 को जोड़ना है , चूँकि दोनों भिन्नों में हर समान है अर्थात दोनों में हर 3 है।
भिन्न के घटाने की विधि बिल्कुल भिन्न के जोड़ जैसी ही है बस अन्तर यह है कि जोड़ने कि जगह घटाना है ।
उत्तर - = 7/12
अब एक उदाहरण देखिए -
5 / 7 से 2 / 3 को घटाईए।
हल - ( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 )
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = ( 5 × 3 ) - ( 2 × 7 ) / 7 × 3
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 15 - 14 / 21
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 1 / 21
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 1 / 21 - उत्तर
= 1/6
उत्तर - = 1/6
2. 2 / 5 और 9 / 7 का गुणा किजिए।
हल : 2 / 5 × 9 / 7 अंश का अंश तथा हर का हर में गुणा करने पर,
( 2 / 5 ) × ( 9 / 7 ) = 2 × 9 / 5 × 7
( 2 / 5 ) × ( 9 / 7 ) = 18 / 35
भिन्न की भाग की क्रियाविधि थोडा़ अलग है । भिन्न की भिन्न में भाग कि विधि - माना 1/2 में 1/3 से भाग करना है तो 1/3 का हर 3 का गुना भिन्न 1/2 के अंश ( 1 ) में हो जाता है ।
1/2 ÷ 1/3 = 1 × 3 / 1 × 2
= 3/2
इसी प्रकार दूसरा उदाहरण 7 / 8 और 9 / 5 की भाग देखते हैं। 7 / 8 से 9 / 5 में भाग देखिए -
9 / 5 ÷ 7 / 8
9 × 8 / 7 × 5 = 72 / 35.
इसकी विडियो देखने के लिए तस्वीर के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
🔚
अतः उत्तर - 1 / 2 + 1 / 3 + 1 / 4 = 13 /12
👉 इंटरनेट की स्पीड को तेज करने का अचूक तरीका
2. वज्रगुणनविधि(Cross Multiplication)
इस विधि में दो भिन्नों को पहले जोडा़ जाता है फिर तिसरी भिन्न को यानी एक साथ केवल दो भिन्न जोड़ने के लिए अच्छी है यह विधि । इसमे पहली भिन्न के हर से दुसरे भिन्न के अंश में और दुसरे भिन्न के हर से पहले के अंश में गुणा करके दोनों अंशो को जोड़ना है ।
उदाहरण➡️🔎
1/2 + 1/3 + 1/4 का हल करो ( वज्रविधि से)हल : 1/2 + 1/3 + 1/4 = ( 1/2 + 1/3 ) + 1/4
= [ ( 1× 3 + 1×2)/2×3 ] + 1/4
= ( 5/6 ) + 1/4
= 5/6 + 1/4
= [ ( 5×4 )+ ( 1×6 ) ]/6×4
( वज्रगुणन या तिर्यक गुणा करने पर )
= ( 20 + 6 )/24
= 26/24 ( 2 कॉमन लेने पर )
= 13/12
वज्रगुणन कैसे करते हैं इसके लिए आप निचे ये तस्वीर देखो ।
भिन्नों को जोड़ने कि सबसे अच्छी विधि यह है कि भिन्न के हर को समान करके भिन्न हल करना ।
- यदि भिन्नो के हर ( जैसे - 1/3 में 3 हर है जबकि 1 अंश है ) समान नहि है तो सबसे पहले हर को समान कर लिजिए ।
- जब भिन्नों का हर समान हो जाये तो दोनों भिन्नों के अंशो को जोड़ लिजिए और हर को वैसे का वैसा रहने दें । लिजिए हो गया भिन्न का जोड़ पुरा , खुद करके देखें ।
माना हमें 1/3 और 2/3 को जोड़ना है , चूँकि दोनों भिन्नों में हर समान है अर्थात दोनों में हर 3 है।
अत: भिन्न का योग - 1/3 + 2/3 = 1 + 2/3 = 3/3 = 1
अब दूसरा उदाहरण देखो - माना 2/5 और 7/5 दोनों को जोड़ना है । चूँकि हर ( हर 5 है ) समान है इसलिए दोनों भिन्नों के हर 2 और 7 को जोड़कर 5 से भाग करने पर -
तब 2/5 + 7/5 = 9/5
इस तरह भिन्नों को बिना वज्रगुणन किये हल कर सकते हैं।
भिन्न का घटाना ⛔
भिन्न के घटाने की विधि बिल्कुल भिन्न के जोड़ जैसी ही है बस अन्तर यह है कि जोड़ने कि जगह घटाना है ।
जैसे हमने भिन्न 1/2 + 1/3 + 1/4 का योग = 6 + 4 + 3/12 = 13/12 निकाला था । यदि इनमें -1/4 हो तब भिन्न का
योग = 6 + 4 - 3/12 = 7/12उत्तर - = 7/12
अब एक उदाहरण देखिए -
5 / 7 से 2 / 3 को घटाईए।
हल - ( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 )
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = ( 5 × 3 ) - ( 2 × 7 ) / 7 × 3
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 15 - 14 / 21
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 1 / 21
( 5 / 7 ) - ( 2 / 3 ) = 1 / 21 - उत्तर
भिन्न का गुणा (✖️)
भिन्न का गुणा करना बेहद आसान है । चलिए देखते हैं क्या है क्रियाविधि
किसी भिन्न का किसी भिन्न में गुणा करना - माना हमें भिन्न 1/2 का भिन्न 1/3 में गुणा करना है तो हमे केवल करना ये है कि अंश का अंंक्ष में और हर का हर में गुणा कर देना है । उदाहरण देखिए -
- 1/2 × 1/3 = 1 × 1 / 2 × 3
= 1/6
उत्तर - = 1/6
2. 2 / 5 और 9 / 7 का गुणा किजिए।
हल : 2 / 5 × 9 / 7 अंश का अंश तथा हर का हर में गुणा करने पर,
( 2 / 5 ) × ( 9 / 7 ) = 2 × 9 / 5 × 7
( 2 / 5 ) × ( 9 / 7 ) = 18 / 35
भिन्न की भाग ( ➗ )
भिन्न की भाग की क्रियाविधि थोडा़ अलग है । भिन्न की भिन्न में भाग कि विधि - माना 1/2 में 1/3 से भाग करना है तो 1/3 का हर 3 का गुना भिन्न 1/2 के अंश ( 1 ) में हो जाता है ।
1/2 ÷ 1/3 = 1 × 3 / 1 × 2
= 3/2
इसी प्रकार दूसरा उदाहरण 7 / 8 और 9 / 5 की भाग देखते हैं। 7 / 8 से 9 / 5 में भाग देखिए -
9 / 5 ÷ 7 / 8
9 × 8 / 7 × 5 = 72 / 35.
इसकी विडियो देखने के लिए तस्वीर के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
🔚
अगर आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो कमेंट , लाइक और शेयर करें ताकि मैं आपके लिए इससे भी अच्छा आर्टिकल ला सकुँ ।
सबसे पहले तो आप हमारे channel को subscribe करलें ताकि आपको सबसे पहले हमारे पोस्ट की जानकारी हो जाये।
अगर आपके पास भिन्न से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप मुझे लिखकर इस email - dkc4455@gmail.com पर भेज दे मैं आपकि मदत करने कि पूरी कोशिश करूँगा । या आप हमें comments करके बतायें।
16 टिप्पणियाँ
1/5÷1/5÷1/5÷1/5
जवाब देंहटाएं1/625
हटाएंआयेगा ।ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/dFRlNHbMRoM
https://youtu.be/AjT45GWmXcM
thanks sir bahut achha
जवाब देंहटाएंVery trusted article
जवाब देंहटाएंThanks for your valuable comment..
हटाएं: यदि किसी भिन्न के अंश और हर का आपस में बदल दिया जाये तो इन दो अलग भिन्न के गुणा का मान होगा:
जवाब देंहटाएं(A) 1 (B) 51
(C)39 (D) 85
(E) None
Please reply
(A) 1. Right answer h
हटाएंai
सब सरल तरीके से बताया गया है।
जवाब देंहटाएंwww.rstedu.in
आपका धन्यवाद प्यारे से कमेंट के लिए।
हटाएं1
जवाब देंहटाएंSir muje bhinn ke sawal nahi ate keise karu me
हटाएंआप जो भी सवाल हल करो और वह ना समझ में आये तो हमें वही सवाल लिखकर जरुर भेजे हम अवश्य मदत मिलेगी।
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद जी, अच्छा लगा आपका कमेंट पढ़कर
हटाएं4+5+3+3
जवाब देंहटाएंअपना पूरा सवाल लिखें ।धन्यवाद
हटाएं