आज अगर किसी दूर - दराज बात करना है तो इसका सबसे अच्छा और सस्ता साधन है Mobile . पिछले 10 - 15 सालो में जो विकास हुआ है मोबाईल के क्षेत्र में इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि उसने मानो पुरे विश्व मे अपना कब्जा जमा लिया हो | और इसका कारण है मोबाईल की ४लोकप्रियता का बड़ना क्योंकि मोबाईल में पहले से बहुत ज्या़दा बदलाव हुआ है और इसी कारण आज लगभग दुनिया के 80 से 90% लोग मोबाईलफोन का इस्तेमाल करते हैं , जिसमे से Smartphone का उपयोग 65 - 75% तक लोग करते हैं |
Smartphone मे जितनी ख़ुबियाँ होती हैं उतनी ही ज्यादा अटकने(hanging) की समस्या भी होती है ,पर ये सब mobile processor पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करता है ।
जिस मेबाईल का processor जितना अधिक होगा उसके hanging के उतने ही कम chance होगा | सबसे पहले हम बता दें की Hanging क्या हेता है और ये क्यूँ होता है | Hanging को हिन्दी में लटकना सा अटकना कहते हैं | अब जानते हैं ये क्यूँ , कैसे और कब होता है >>
1. Hanging क्यूँ होता है ?
आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि मोबाईल अटकने की सबसे बड़ी वजह ज्यादा apps और memory card की कम जगह (space) का हेना है , और मोबाईल के उपयोग से बहुत सारा junk file बन जाती है जो मोबाईल गती(speed) को कम कर देता है | अब आपके मन में शायद ये विचार आ रहा होगा कि भला app से कैसे ऐसा हेगा तो चलिए अब हम इसको विस्तार(detail) में बताने जा रहे हैं ,अपनी अगली heading कैसे और कब में |
2. Hanging कैसे और कब होता है ?
मोबाईल का लटकना या हैंग करना( hang) हमारे गलत उपयोग पर निर्भर(depend) करता है | चलिए जानते हैं - दरअसल जब हम मोबाईल का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत से apps जैसे - game ,videos ,image आदि का उपयोग करते हैं और जल्दबाजी में बाहर आने वाली कुंजी (back key) का उपयोग न करके Home key का उपयोग करते हैं जिससे उस apps का background चलता रहता है और अगर आप ऐसा एक से अधिक apps के साथ करते हैं तो आपका मोबाईल लटक/टंग या बहुत धीमा हो जाता है |
अब इसके बाद एक कारण ये है कि जब मोबाईल इस्तेमाल किया जाता है तो उससे सम्बन्धित बहुत सारा कचरा ( junk file) बन जाता है जो मोबाईल गती धीमा कर देता है |
Hanging से कैसे बचे ?
Hanging से बचने का कारगर और सरल है तरीका कैसे ?
तो चलिए देखते हैं बस कुछ चरणों (steps) में >>
Steps
1. सबसे पहली बात अपने मोबाईल की Memory और Memory Card को पुरा न भरने दें |
2. कम से कम apps का use करें , cleaner apps का use नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे mobile में पहले से company ने cleaner के लिए एक सिस्टम set किया हुआ होता है |ये apps मोबाईल की गती slow करते हैं ,बडा़ते नहीं , कारण है इन app का background ज्यादा होता है |
3. जब मोबाईल धीमा(slow) हो जाये तो File Manager में जाकर बेकार Junk File और बेकार File को Delete कर दें , फिर Mobile की speed बड़ जायेगी | अगर फिर भी नही बड़ी तो Mobile को Restart करें ज़रूर Speed बड़ जायेगी | लो अब फिर से आपका Mobile तेज कार्य करने लगेगा |
4. जब कोई apps इस्तेमाल किया जाता है तो उसे क्रमशः back करके exit करना चाहिए |
5. एक साथ ज्यादा Folder या Funtion ना खोलकर रखे अर्थात बहुत सारे Funtion एक साथ ना चलाए |
6. मोबाईल का नेटवर्क(Network) को Auto Mood पर ना रखें ,इससे हमेशा नेटवर्क बदलता है और मोबाईल पे तो लोड बड़ता है साथ में Battery backup भी घटता है |
जीरो में जीरो
Restart क्या है और क्यों करें ?
Restart को हिन्दी में " पुनः चालू करना " कहते है ं , अब बात यह है Restart क्यों करें |ये बात बिल्कुल उसी की तरह जरूरी है जैसे कि हम सभी का रात में सोते हैं |
दरअसल जब हम रात या दिन में सोते हैं तो हमारे मष्तिष्क में बहुत से कार्य या बाते जो चल रही हेती हैं वो धीरे - धीरे शान्त या कम हो जाते हैं , क्यों कि नीद में सोते समय कोई भी आदमी कुछ सोचता नहीं |
यही कारण है कि हम जब सुबह सोकर उठते हैं तो हमारे मन और मस्तिष्क में कोई टेंसन या चिन्ता नहीं होती है और मन ताजा़ - ताजा. सा लगता है |
ठीक इसी प्रकार Android Mobile काे पुन: चालु करने से Mobile में जो app हैं उनका लोड कम हो जाता है और मोबाईल तेज़ कार्य करने लगता है |मन और मस्तिष्क के बारे मे जाने ये पढ़कर 🔻
मन और मस्तिष्क में क्या अन्तर है
( नोट : जब नेटवर्क 2G - 3G - 4G में या इसके विपरित बदलता है और कोई जरूरी Call करना है तो Auto Mood करके उपयोग करना चाहिए ) |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें ज़रूर बतायें
Comments के द्वारा आप हमारे Facebook page "possibilityplus.in" को ज़रूर like करें
0 टिप्पणियाँ