MOBILE की बैट्री BACKUP
मोबाइल हो या फिर कोई अन्य डिवाइस हो जो चार्ज होती है, सभी में ये.... तीन बातें हैं जो बैट्री बैकप के लिए जिम्मेदार हैं। तो चलिए देखते हैं इन कारणों को और निवारण भी कर लेते हैं ।
कारण Reason
बैट्री बैकप खराब होने के मुख्य तीन कारण कुछ इस तरह से है :
- फास्ट या तेज चार्जर से चार्ज करना ।
- चार्जिंग के दौरान डिवाइस का इस्तेमाल करना।
- बैट्री प्रतिशत को बार - बार लगभग शून्य करना ।
आइए उपर्युक्त तीनों कारणों को भलीभांति समझ लेते हैं।
हल Solution
उपर्युक्त तीनों कारणों से बचना या उल्टा करना इसका ही हल है इसलिए इन कारणों से ही शुरू करते हैं । अपने डिवाइस को किसी तेज चार्जर से चार्ज न करें बल्कि वो चार्जर उपयोग में लायें जो डिवाइस के साथ मिला था । अगर डिवाइस का चार्जर खराख हो गया हो या गुम हो गया हो या फिर कुछ और ही हुआ हो तो यह पता करें कि जिस चार्जर हम अपना डिवाइस को चार्ज करने जा रहे हैं उसका Output ज्यादा तो नहीं न है। अगर ऐसा है तो ऐसे चार्जर से हमारे डिवाइस की बैट्री तो बड़ी तेजी से चार्ज होती है मगर इसके साथ ही साथ उतनी ही तेजी से डिस्चार्ज / चार्ज कम भी होता है। अगर हमारे पास सही चार्जर का विकल्प नहीं है तो हमें अपना काम निकालने के लिए एक - दो बार या अतिआवश्यकता पड़ने पर ऐसा कर सकते हैं कि क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
चार्जर का Output पता करना
चार्जर का आउटपूट सही है या नहीं इसको पता करने के दो तरिके हैं :
- डिवाइस के चार्जर के ऊपर लिखा होता है।
- Google पर Search करके।
........
आगे 📝जारी है